स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल का प्रतिष्ठित माँ नन्दा देवी महोत्सव ब्रह्ममूर्त में पूजा अर्चना के बाद भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया है ।
भक्तों ने माँ के जयकारों के साथ माँ का आशीर्वाद लिया और कोरोना महामारी से निजाद दिलाने की प्रार्थना की। पूजा के लिए लाए गए भक्त के बकरे को भी पुलिस ने लौटाया।
नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर परिसर में सदियों से चला आ रहा माँ नन्दा और माँ सुनंदा महोत्सव माँ की मूर्तियों के अनावरण के साथ शुरू हो गया । यहां ब्रह्ममूर्त में माँ की प्रतिमा की भव्य पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई और फिर उसे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया ।
मंदिर के आसपास भक्तों की कतार देखने को मिली । भक्तों ने जोरदार जयकारों के साथ माँ का स्वागत किया । कोविड नियमों को देखते हुए मंदिर के भीतर सीमित संख्या में दर्शनाभिलाशियों को जाने दिया गया ।
मंदिर में वर्षों पूर्व बली की प्रथा प्रचलन में थी जो कुछ वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद बदल गई । इसमें भक्त पुलिस कस्टडी में बकरे को माँ के आगे पूजा(बरखने)के लिए मंदिर तक ले जाते थे और फिर उसे वापस लेजाकर किसी पंजीकृत स्लॉटर हाउस में कटवाया जाता था ।
इस वर्ष कोविड नियमों में बदलाव के चलते एक भक्त के बकरे को मंदिर परिसर में घुसने से ही मना कर दिया गया जिससे भक्त निराश दिखे । दुखी और नाराज भक्तों ने अब सरकार से मंदिर के समीप सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए एक पंजीकृत स्लॉटर हाउस बनाने की मांग की है ।