विशाल सक्सेना
दिनेशपुर ।
यूं तो दिनेशपुर थाना पुलिस नगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी प्रक्रिया अमल में लाती दिख जाती है । लेकिन थाने के मुख्य द्वार पर पिछले 15 दिनों से खड़ा ट्रक दुर्घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है । खड़े ट्रक के कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रहा है । जो मुख्य सड़क से सट कर खड़ा है ।
जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ बीच बीच मे कार्रवाई की जाती है । लेकिन इनदिनों स्वयं पुलिस ने एक ट्रक थाने के सामने सड़क से सटा कर खड़ा कर रखा है । जो खुलेआम सड़क दुर्घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है । आसपास के लोगों का कहना है कि थाने के सामने पिछले 15 दिनों से भी अधिक समय से उक्त ट्रक खड़ा है । बताते चले मुख्य मार्ग पर खड़े इस ट्रक के कारण यातायात भी बाधित हो रहा है ।
आलम यह है कि एक वाहन को रुक कर दूसरे वाहन को जाने का रास्ता देना पड़ता है । उधर मामले थानाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि उक्त ट्रक 185 के तहत सीज किया हुआ है । और थाने का गेट छोटा होने के कारण वो भीतर नही जा सकता है जिस कारण थाने के सामने खड़ा कर रखा है । जल्द ही उसे वहाँ से हटा दिया जाएगा ।