विकासनगर
रिपोर्ट …सतपाल धानिया
उत्तराखंड राज्य की सीमावर्ती विधानसभाएं हमेशा से ही प्रदेश की राजनीति में अहम रहती है क्योंकि सीमावर्ती विधानसभाओं की हार जीत क़ा असर हिमाचल हरियाणा ओर उत्तरप्रदेश के चुनाव में भी देखा जाता है ।
उत्तराखंड हिमाचल और उत्तरप्रदेश के चुनाव एक साल के अंतराल में होने हैं, ऐसे में देश की दोनों बड़ी राजनैतिक पार्टियां कॉंग्रेस ओर भाजपा हर कदम फूंक फूंककर रख रही हैं।
उत्तराखंड राज्य की विकासनगर, चकराता व सहसपुर विधानसभाओ की हार जीत पड़ोसी राज्य हरियाणा हिमाचल और उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती विधानसभाओं पर भी गहरा असर डालती है, इसलिए दोनों पार्टियां इस बार उत्तराखंड की सीमावर्ती सीटो पर अपनी जित सुनिश्चित करने के लिऐ अभी से तैयारियों में जुट गई है।
दोनों पार्टियो ने शह मात की बिसात सीमावर्ती विधानसभाओं पर बिछानी शुरु कर दी है, उसके लिऐ बाकायदा दोनों पार्टियो के पर्यवेक्षक अभी से सीमावर्ती विधानसभाओं में डेरा डाल चुके हैं और जीत के फॉर्मूले पर कार्य शुरु कर दिया है।
हर उस प्रत्याशी की कुंडली खंगाल रहें हैं जो सीमावर्ती विधानसभाओं में जीत दर्ज कर सके ।पछ्वादून की राजनीति तीन प्रमुख नेताओ के इर्दगिर्द घूमती हैं उसमें कॉंग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिँह व नवप्रभात हैं तो वही भाजपा के दिग्गज व सबसे अनुभवी व संविधान के ज्ञाता तेज तर्रार नेता मुन्ना सिँह चौहान हैं।
प्रीतम सिँह वर्तमान में प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष हैं व पूर्व में कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं तो वही 2017 में भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिँह चौहान से शिकस्त पा चुके नव प्रभात हैं। ऐसे में पछ्वादून की इन तीनो विधानसभाओं में मजबूत जनाधार रखने वाले व आसपास की अन्य विधानसभाओं क़ो प्रभावित करने वाले तेज तर्रार राजनीतिज्ञ मुन्ना सिँह चौहान हैं।
भाजपा ओर संघ के पर्यवेक्षकों की धूरी इस बार मुन्ना सिँह चौहान बने हुए हैं ।भाजपा इस बार मुन्ना सिँह चौहान पर प्रयोग करने के मूड में दिखाई दे रही है। भाजपा के लिऐ चकराता विधानसभा जीतना लोहे के चने चबाने जैसा रहा है।
राज्य के गठन के बाद से भाजपा कभी भी चकराता विधानसभा सीट नही जीत पाई है। भाजपा ने चकराता विधानसभा जीतने के लिऐ कई प्रयोग किए भी है जिसमे कई भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिँह के सामने टिक भी नही पाऐ। मुन्ना सिँह चौहान व उनकी पत्नि मधु चौहान ही मात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जिनसे कही ना कही प्रीतम सिँह भी खौफ खाते हैं, क्योंकि इन दोनों क़ा जनाधार चकराता विधानसभा में बड़े पैमाने पर है।
ऐसे में चुनाव पर्यवेक्षक असमंजस में है कि चकराता विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी कौन हो। अबकी बार कयास लगाये जा रहें हैं कि मुन्ना सिँह चौहान क़ो चकराता से चुनाव लड़ाया जाये। अगर ऐसा होता है तो विकासनगर विधानसभा क़ो कॉंग्रेस आसानी से जीत सकती है क्योंकि विकासनगर विधानसभा में भाजपा के पास मुन्ना सिँह चौहान जैसा दमदार चेहरा ओर कोई नही है।
मात्र मुन्ना सिँह चौहान ही एक ऐसा नेता है जो विकासनगर विधानसभा में कॉंग्रेस की जीत क़ो रोकने में सक्षम है। हालाकि पूर्व विधायक व वर्तमान में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी एक चेहरा भाजपा के पास है लेकिन मुन्ना सिँह चौहान के राजनैतिक कद के सामने उनका कद इतना प्रभावी नहीं है। ऐसे में भाजपा भी असमंजस में है कि मुन्ना सिँह चौहान पर प्रयोग करना कही भारी ना पड़ जाये ,क्योंकि वर्तमान में मुन्ना सिँह चौहान की सक्रियता व चुनाव की तैयारियां विकासनगर विधानसभा में ज्यादा है और मुन्ना सिँह चौहान लगभग अपनी चुनावी तैयारियां पूरी भी कर चुके हैं और रूठों क़ो मनाने में काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं ।
ऐसे में एन समय पर मुन्ना सिँह चौहान क़ो अगर चकराता विधानसभा से भाजपा हाईकमान चुनाव में झोंक देती है तो उन्हें विकासनगर और चकराता दोनों विधानसभाओं में हार का डर सता रहा है क्योंकि विकासनगर विधानसभा सहसपुर व चकराता क़ो भी प्रभावित करती है।
ऐसे में भाजपा का मुन्ना सिँह चौहान पर प्रयोग विकासनगर चकराता व सहसपुर विधानसभाओं की हार का कारण भी बन सकता है । अगर इन तीनो विधानसभाओं में भाजपा हारती है तो भाजपा की हार क़ा असर उत्तरप्रदेश ,हिमाचल और हरियाणा में पड़ना भी लाजिमी है।
आंकड़े बता रहें हैं कि इस बार विकासनगर विधानसभा में मुन्ना सिँह चौहान व नवप्रभात की सीधी टक्कर है, अगर मुन्ना के अलावा भाजपा किसी ओर प्रत्याशी पर दांव खेलती है तो यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है तो वही चकराता विधानसभा में प्रीतम सिँह कॉंग्रेस का एक मजबूत चेहरा है उन्हें हराना भाजपा के लिऐ लोहे के चने चबाने जैसा है।
हाँलाकि मुन्ना ओर प्रीतम दोनों मजबूत चेहरे है चकराता विधानसभा सीट पर लेकिन अगर तैयारियों की बात की जाये तो प्रीतम सिँह की तैयारियां मुन्ना सिँह चौहान से ज्यादा है। प्रीतम सिँह के पास एक मजबूत टीम भी चकराता विधानसभा में मौजूद है ।
जगजाहिर है कि मुन्ना के पास चकराता में इतनी मजबूत टीम वर्तमान में नहीं है जो कि एक कमजोर कड़ी भाजपा के लिऐ साबित होगी तो वही भाजपा नेता रामशरण नौटियाल लंबे समय से भाजपा में चुनाव की तैयारी में जुटे हैं ।अगर मुन्ना क़ो टिकट हुआ तो उनकी नाराजगी भी मुन्ना पर भारी पड़ सकती है।ऐसे में विकासनगर व चकराता दोनों विधानसभाएं भाजपा के हाथ से निकल जायेंगी ।
ऐसे में संघ और भाजपा के पर्यवेक्षक फूंक फूंककर कदम रख रहें हैं। हर पहलू पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं ।आपको बता दे कि 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा क़ो सत्ता में लाने के लिऐ मुन्ना सिँह चौहान का अहम योगदान रहा था ,उन्होने निर्दलीय व अन्य जीते हुए प्रत्याशियों क़ो भाजपा के पाले में लाने के लिऐ व सरकार बनाने में एक पुल क़ा काम किया था ।
तो वही सहसपुर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि मुन्ना क़ा जनाधार सहसपुर विधानसभा में भी अच्छा खासा है। कई जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित कई प्रभावशाली लोग आज भी मुन्ना सिँह चौहान के खास माने जाते हैं जो सहसपुर विधानसभा की दशा ओर दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मुन्ना सिँह चौहान एक ऐसे नेता हैं जो चकराता विकासनगर ओर सहसपुर विधानसभा में विपक्षी दलो के प्रत्याशियों क़ो कड़ी टक्कर देने क़ा माद्दा तो रखते हैं लेकिन सिर्फ विकासनगर विधानसभा में ही भाजपा की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं।
हाँलाकि सहसपुर व चकराता विधानसभा में मुन्ना सिँह चौहान विपक्षी दलो क़ो कड़ी टक्कर तो दे सकते हैं लेकिन जीत सुनिश्चित करना बहुत ही कठिन है ।अगर मुन्ना सिँह चौहान क़ो विकासनगर विधानसभा से दुबारा भाजपा प्रत्याशी घोषित करती है तो मुन्ना सिँह चौहान चकराता व सहसपुर विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में एक अहम कड़ी साबित हो सकते है क्योंकि मुन्ना की टीम सहसपुर व चकराता में भी है जो भाजपा के अन्य प्रत्याशियों के लिऐ वरदान साबित होगी ।
यदि मुन्ना सिँह चौहान क़ो भाजपा चकराता से प्रत्याशी घोषित करती है तो यह किशोर उपाध्याय क़ो टिहरी की बजाए सहसपुर से लड़ाने जैसे परिणाम के तौर पर होगा ।मुन्ना सिँह चौहान पर संघ ओर भाजपा में विकासनगर य़ा चकराता से चुनाव लड़ाने पर एक असमंजस बना हुआ है लेकिन वही विश्वस्त सूत्रो क़ा कहना है कि मुन्ना सिँह चौहान क़ो तो विकासनगर से चुनाव लड़ाने पर सत्तर प्रतिशत सहमति है लेकिन सहसपुर विधानसभा से संघ व भाजपा ने सहदेव पुंडीर की बजाए किसी ओर क़ो प्रत्याशी बनाने का पूरा मूड बना लिया है।
ऐसा भी हो सकता है कि मुन्ना सिँह चौहान क़ो सहसपुर विधानसभा में भी आजमाया जा सकता है, जो कि चकराता विधानसभा से ज्यादा मुफीद होगा क्योंकि सहसपुर विधानसभा में भी मुन्ना सिँह चौहान की लोकप्रियता अच्छी खासी है लेकिन सहदेव पुंडीर की लोकप्रियता सहसपुर विधानसभा में बहुत घटी है।इस बार अगर सहदेव पुंडीर पर सहसपुर विधानसभा में भाजपा दाव खेलती है तो नुकसान उठाना लाजिमी है ।
अब देखना यह होगा कि मुन्ना सिँह चौहान पर प्रयोग भाजपा के लिऐ कितना कारगर साबित होगा ।यह तो तय है कि अगर मुन्ना सिँह चौहान ओर प्रीतम सिँह आमने सामने हुए तो मुकाबला बहुत ही रोचक होगा लेकिन जीत भाजपा की ही होगी यह कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि प्रीतम सिँह के मजबूत किले क़ो भेदना भाजपा के लिऐ इतना आसान नहीं है।
हाँलाकि एक सर्वे के आधार पर अगर कहा जाये तो अगर मुन्ना सिँह चौहान क़ो विकासनगर से भाजपा प्रत्याशी बनाती है तो मुन्ना सिँह चौहान विकासनगर विधानसभा क़ो भाजपा की झोली में एक बार फ़िर से डाल सकते हैं ।प्रदेश की सीमावर्ती विधानसभाओं व अन्य राज्यो के लोग भी चुनावी महासंग्राम का लुत्फ उठा सकेंगे ।अगर मुन्ना पर प्रयोग किया गया तो नुकसान उठाने के ज्यादा संकेत मिल रहें हैं जिसका खामियाजा भाजपा क़ो सीमावर्ती राज्यो की सीमावर्ती विधानसभाओं में भी उठाना पड़ेगा।