स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में माँ दुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । पूजा में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी भारी मात्रा में मंदिर पहुंच रहे हैं । पर्यटकों ने भी मंदिर में पूजा के माहौल और झील से लगे मंदिर की खूबसूरती की खूब तारीफ की ।
माँ नयना देवी मंदिर परिसर में माँ दुर्गा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है । पांच दिवसीय महोत्सव में भक्त माँ दुर्गा के आगे, तरह तरह से नृत्य करके उन्हें रिझाने की कोशिश करते हैं । आयोजन समिति के सदस्य पवन शर्मा ने बताया कि उनका ये महोत्सव इस वर्ष अपने 65 वर्ष पूरे कर रहा है । समिति ने कोविड19 नियंत्रण के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया है । बताया कि माँ को प्रसन्न करने के लिए धुनिची की पूजा की जाती है जिसमें नारियल की जटा, गूगल, कपूर और दूना का इस्तेमाल किया जाता है । इससे आसपास का क्षेत्र सुगंधित और वातावरण भी शुद्ध हो जाता है । मंदिर में दर्शनों के लिए देशभर से आई कुछ लड़कियों से जब बात की गई तो उन्होंने क्या कहा आप खुद ही सुन लीजिए ।