स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल नगर पालिका के पंद्रह में से 13 सभासदों समेत तीन नामित सदस्यों ने नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से त्रस्त होकर अपना इस्तीफा दे दिया है । सभासदों ने नगर पालिका के सभी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आयुक्त कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा है ।
नैनीताल नगर पालिका में चयनित बोर्ड के 13 सदस्यों ने पालिका प्रबंधन से बेहद परेशान होकर अपना इस्तीफा आयुक्त की गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय में सौंप दिया है । शुक्रवार दोपहर सभी नाराज सभासदों ने एकजुट होकर फैसला लेते हुए कपङा अपना इस्तीफा आयुक्त कार्यालय को सौंप दिया है ।
इस्तीफे के साथ पत्र में ये शिकायत की गई है कि पालिका प्रशासन सभासदों द्वारा जनहित में दिए गए कार्यों को गंभीरता पूर्वक नहीं लेता है । शिकायत में कहा गया है कि जिला और मंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां व्यावस्था बनाने के लिए कई बार शिकायत पत्र दिए गए लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला । उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिशाषी अधिकारी समेत एंड अधिकारी व जिम्मेदार लोग पालिका में अनियमितता को
आयुक्त को दे दिया है । उन्होंने ये भी कहा कि कुछ समय पनपे उन्होंने पालिका में हो रही अनियमितता की निष्पक्ष जांच के लिए कहा था, लेकिन वो अभी तक नहीं हुई है । इस्तिफाक़ देने वाले सभासदों में सुरेश चंद्र, गज़ाला कमाल, कैलाश रौतेला, भावना बिष्ट, राजू टांक, दया सुयाल, भगवत रावत, मोहन नेगी, सागर आर्या, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्या, मनोज साह जगाती, प्रेमा अधिकारी हैं जबकि इनके साथ तीन नामित साभासदों मनोज जोशी, राहुल पुजारी और तारा राणा ने भी अपना इस्तीफा आयुक्त कार्यालय को सौंप दिया है । अब केवल चेयरमैन के साथ कांग्रेसी सभासद पुष्कर बोरा और दीपक बर्गली ने इस्तीफा नहीं दिया है । बताया जा रहा है कि साभासदों की नाराजगी आयुक्त तक पहुंच गई है और वो शनिवार या सोमवार को इनसे मुलाकात कर चर्चा करेंगे ।