दीपावली त्यौहार के दौरान नैनीताल स्थित बोर्डिंग स्कूलों में दीपावली की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
दरअसल, दीपावली के आसपास स्कूलों में कम से कम पांच से 6 दिन की छुट्टियां होती है,लेकिन नैनीताल स्थित बोर्डिंग स्कूल जेसे सेंट मैरी स्कूल नैनीताल, सेंट जोसेफ स्कूल नैनीताल एवं ऑल सेंट्स स्कूल नैनीताल में इस साल कोविड-19 महामारी के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए दीपावली की छुट्टियों को रद्द कर देने का निर्णय लिया गया है।
मनोज जोशी, पार्षद वार्ड नं0-58 हल्द्वानी तल्ली द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है ।
प्रार्थी उपरोक्त द्वारा हिन्दू धर्म में दीपावली त्यौहार की विशेष महत्ता के दृष्टिगत जनपद के अन्तर्गत सभी बोर्डिंग विद्यालयों दीपावली अवकाश अनिवार्य रूप से घोषित कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इस संदर्भ में प्रार्थी द्वारा शासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
सवाल यहां ये खड़ा होता है कि क्या अब महामारी के कारण बच्चों ने जो अपने 2 साल बर्बाद कर दिए हैं वह इन 2 सालों की भरपाई को पूरा करने के लिए बच्चे आगे आने वाले तीज त्योहारों से वंचित रह कर करेंगे ।