स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बम फोड़ने से मना करने पर युवकों ने महिला को गालियां देते हुए पीटा और मोबाइल पटक दिया । इतना ही नहीं युवक और उसके साथियों ने मोहल्ले वालों को धमकाते हुए अपशब्द कहे । पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर मैडिकल के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज किया ।
नैनीताल के तल्लीताल में थाने के ठीक पीछे फैरी हॉल फारेस्ट कंपाउंड में 15 परिवार रहते हैं । वहाँ रहने वाले ललित प्रशाद ने आरोप लगाया है कि रोज विला क्षेत्र के रहने वाले अंकित ने उनके कंपाउंड में आकर अभद्रता की ।
बताया कि अंकित शाम 5 बजे बम फोड़ने आया था, तब उसे अनुराधा नामक महिला ने ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद वो चला गया । इसके बाद वो दोबारा शाम 5:30 बजे आ गया लेकिन दोबारा माना करने पर वो नाराज हो गया। अंकित ने धमकी दी कि वो पिछले 15 वर्षों से यहीं बम फोड़ रहा है और देखते हैं कि उसे कौन रोक सकता है ? जाने के बाद अंकित तीसरी बार 6:30 बजे वहाँ आया और बड़े बम फोड़ने लगा । तीन साल की बच्ची के डरने का हवाला देते हुए अंकित को कहीं दूसरी जगह बम फोड़ने का आग्रह किया गया ।
बताया गया कि इसके बाद आरोपी अंकित गुस्से में घर के में वरांडे में बम फोड़ने लगा । अंकित पर गंदी गंदी गालियां देने और स्कूटी पलटने का आरोप लगा । इस दौरान गालियां देने पर उसका वीडियो भी बनाया गया । पीड़ितों ने बेटी की अंकित ने पहले तो वीडियो बना रही हेमा के हाथ से मोबाइल झपटकर फैंक दिया और उनका गला पकड़कर दीवार से रगड़ दिया । इसके बाद सभी मोहल्ले वालों ने महिला को बचाया और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की । मोहल्लेवासी थाने में जा धमके और मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर छेड़खानी, घर में घुसकर मारपीट, गालीगलौच और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का देररात मैडिकल कराया गया ।