उत्तराखंड में एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लंबी अंडरग्राउंड मोटर रोड टनल बनने जा रही है। यह टनल 30 किलोमीटर लंबी होगी,जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।फिलहाल यह रिकॉर्ड नॉर्वे में स्थित लार्डल टनल के पास है, जो 24.5 किमी लंबी है।
आपको बता दें कि देहरादून से टिहरी तक के लिए 30 किलोमीटर लंबी अंडर ग्राउंड मोटर रोड टनल बनने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है।
टिहरी बांध के बाद से ही टिहरी ने पर्यटन के क्षेत्र में एक खास पहचान बनाई है,जिसे देखते हुए सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भरपुर प्रयास कर रही हैं।जिसके चलते टिहरी बांध के लिए मशहूर एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक टिहरी जिला अब एक और शानदार काम देखने जा रहा है।प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एनएचएआई ने भी प्रस्तावित सुरंग के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह सुरंग टिहरी झील में जल क्रीड़ा और साहसिक पर्यटन को नया मार्ग देगी। इससे कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।
देहरादून और टिहरी के बीच प्रस्तावित सुरंग राजपुर रोड से टिहरी झील से सटे क्षेत्र कोटी कॉलोनी तक बनाई जाएगी। इसके बनने से दून से टिहरी तक का सफर महज एक घंटे में पूरा किया जा सकता है। अभी साढ़े तीन घंटे लगते हैं।
टनल के बनने से टिहरी और देहरादून के बीच की दूरी 105 किमी से घटकर 25 किमी हो जाएगी। दिल्ली से टिहरी पहुंचना भी आसान होगा।पहले जो सफर 7 से 8 घंटे का होता था वो अब सिर्फ 3 से 4 घंटे में पूरा होगा।इस टनल के दोनों ओर 7 से 10 किमी का एप्रोच रोड भी प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा।