ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह केड़ा सूत्रों के अनुसार कल दिल्ली में भाजपा में एंट्री कर सकते हैं ।
जानकारी के अनुसार विधायक केड़ा अपने समर्थकों के साथ भाजपा के एक बड़े उत्तराखंडी नेता के साथ भाजपा की औपचारिक सदस्यता ले सकते हैं ।
वर्ष 2017 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने से पहले विधायक केड़ा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे ।
विधायक केड़ा मंत्री हरक सिंह रावत के भी नजदीकी माने जाते हैं । भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के प्रति उनका एक सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिला था ।
राम सिंह केड़ा भीमताल व आसपास के क्षेत्रों में कई काम कराकर सुर्खियों में रह चुके हैं । केड़ा की जोइनिंग में कुछ और बड़े भाजपाइयों के नाम भी सामने आ सकते हैं ।
हाल में रानीबाग पुल के टूटने के बाद भी केड़ा नाराजगी दर्शाते खूब वायरल हुए थे, जिसके बाद आनन फानन में विभाग द्वारा पुल बनाया गया था ।