इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यूँ तो राज्य सरकार पर्यटन मंत्री पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओ को रोजगार देने की बात करती है, वही सतपुली में पर्यटन मंत्री के घर से 50 मीटर दूरी पर स्थिति 30 शैय्या पर्यटक अतिथि गृह लगभग पिछले 3 सालों से बंद पड़ा है। रखरखाव न होने के कारण अंतिम सांसे ले रहा है।
वर्तमान हालत यह है कि बंद पड़े इन कमरों के अंदर जो भी सामान रखा हुआ है उनके ऊपर चूहे कूद रहे हैं । पर्यटक अतिथि गृह के चारों और झाड़ियां ,गंदगी फैली है व इसके अंदर की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि जिसमे बिस्तर बेड सब सड़ चुके हैं ।
अब आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि रखरखाव सही होता तो यहाँ पर भी युवाओ को रोजगार मिलता ,
वही व्यापार मंडल सतपुली के अध्यक्ष जयदीप नेगी व स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 3 सालों से यह बंद पड़ा है जबकि पर्यटन मंत्री का आवास यहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है।
यहां पर पहले कभी शादियां हुआ करती थी गरीब लोगों को इससे बहुत मदद मिलती थी आज इस पर्यटन अतिथि ग्रह की स्थिति बद से बदतर हो रखी है वहीं पर्यटन विभाग पास में ही एक नया पर्यटन अतिथि गृह बना रहे हैं ।