स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल की राम सेवक सभा ने नन्दा देवी महोत्सव का कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों के घरों तक टी.वी.के माध्यम से और शहर में 5 जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर भक्तों को माँ के दर्शन कराए जाएंगे ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविख्यात माँ नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । अपने 119 वर्ष में प्रवेश कर रहे इस मेले को कोविड प्रोटोकॉल के बीच कुछ कुछ छूट मिली है जिससे भक्तगण सीमित संख्या में दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे ।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा मे प्रेस वार्ता करते हुए महोत्सव के कैलेंडर की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष तैयारी के लिए एक हफ्ते का समय मिला । जिला प्रशासन ने प्राथना स्वीकार की और गाइड लाइन के अंतर्गत चंद बिंदुओं पर मेला कराने की अनुमति दी ।
समिति के सचिव जगदीश बवाडी ने बताया कि 11 सितंबर को ज्यूलिकोट से कदली वृक्ष लेने के लिए जाया जाएगा, यहां से इससे पहले 19 वर्ष पूर्व कदली वृक्ष लाया गया था । इसके बाद 12 तारीख को कदली वृक्ष लेन के बाद 13 को मूर्ति निर्माण किया जाएगा और 14 तारीख की सुबह ब्रह्म मूरत में माँ नन्दा सुनंदा की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ।
इसके बाद मूर्ति को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा । पूजा पाठ, कन्या पूजन, पंच आरती के बाद 15 को देवी भोग लगाया जाएगा । सोलह सितंबर को पूजा पाठ के बाद सुंदरकांड देवी पूजन आदि किया जाएगा । सत्रह तारीख को प्रातः पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई जाएगी । राम सेवक सभा की तरफ से सभा के अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, विमल चौधरी, राजेन्द्र बजेठा, गिरीश जोशी, किशन नेगी आदि मौजूद रहे।