स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
बॉलीवुड और नैटफ्लिक्स कि दुनिया में कई बड़ी हस्तियों के साथ अदाकारी और कई फिल्मों में लीड रोल अदा कर चुके राजकुमार कन्नौजिया ने कहा कि रोजगार के लिए मुम्बई का रुख करने वाले अपने को इतना सशक्त बना दें कि मुम्बई आपको ढूंढने यहां आए । पहली बार नैनीताल आए बॉलिवुड अदाकारी यहाँ की खूबसूरती से अभिभूत दिखे।
नैनीताल में बॉलीवुड एक्टर इदरीश मालिक के अलावा रंग मंच की दुनिया के कई कलाकारों से साथ राजकुमार कन्नौजिया ने एक प्रेस वार्ता में भाग लिया । एक निजी होटल में हुई प्रेस में उन्होंने कहा कि नैनीताल से निकले बैंडिट क्वीन फ़िल्म के मुख्य कलाकार निर्मल पाण्डे से उनकी दोस्ती थी, इसके अलावा बॉलीवुड के हास्य कलाकार पिथौरागढ़ निवासी हेमंत पाण्डे के साथ उन्होंने कई फिलमें की हैं । राजकुमार ने नैनीताल वासियों की शुद्ध हिंदी बोली और विनम्रता की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी ही भाषा और व्यवहार की बॉलीवुड में जरूरत है । उन्होंने कहा कि नैनीताल को ईश्वर ने अपने आशीर्वाद से नवाजा है।
राजकुमार कन्नौजिया के बारे में आपको बता दें कि वो थिएटर और रंग मंच की दुनिया से जुड़े हैं । मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार, बमन ईरानी जैसे दिग्गजों के साथ लंबे समय तक थियेटर व रंगमंच मे साथ काम कर चुके है । राजकुमार के लिए कहा जाता है कि वो दो माह के थे, जब वह उत्तरप्रदेश से बोम्बे बस गए । उनकी पुरखे 1948 मे कराची से हिंदुस्तान आए थे ।
दर्शकों के पसंदीदा शो मुल्ला नसीरुद्दीन जो की दूरदर्शन मे प्रसारित होता था उसको ओ.टी.टी मे पेश किया जा रहा है जिसमें वह मुल्ला नसीरुद्दीन का किरदार निभाते दिख रहे है ।उन्होंने फैक्ट्री फिल्म , कटिंग चाय, ट्रेन साहिब, वैब सीरीज, लोकडाउन टू अनलॉक फिल्म ,बिगबॉस के अलावा गुजराती, मराठी और स्पेनिश फ़िल्म में काम कर चुके है।बताया गया है की राजकुमार अगले चार दिनों तक नैनीताल में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रुके हुए हैं और उसके बाद वो देहरादून के लिए रवाना होंगे।