थराली।वनों को दवानल से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सीपी भट्ट पर्यावरण और विकास केन्द्र की सहयोगी संगठनों की ओर से एक जनजागरण अभियान की नारायणबगड़ से शुरुआत की गई। इसके तहत शनिवार को चोपता,रेस एवं असैड सिमली में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत चोपता मे प्रधान पृथ्वी सिंह रावत की अध्यक्षता मे आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जंगलों को दवानल से बचाना बेहद जरूरी हैं।कहा कि एक जंगल के दवानल की भेंट चढ़ने के कारण सैकड़ों वन्यजीवों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती हैं वही लाखों, करोड़ों की वन संपदा का नुकसान होता हैं। वक्ताओं ने कहा कि वनों को तब तक दवानल से नही बचाया जा सकता हैं जब तक की आम जनता दवानल रोकने के लिए आगे नही आती हैं।
इस मौके पर ग्रामीणों ने अभियान में चल रहे पर्यावरण प्रेमियों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि जंगलों में लगने वाली आग से बचाने के लिए सभी एक जुट होकर कार्य करेंगे।इस मौके पर पूर्व प्रधान शैला सती,
महिला मंगल दल अध्यक्षता माहेश्वरी देवी,
पत्रकार राकेश सती, सीपीभट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के ट्रस्टी ओम भट्ट,पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश थपलियाल, विनय सेमवाल,सर्वोदयी वचन सिंह रावत,मोहित,पंकज आदि ने विचार व्यक्त किए।