देहरादूनः
बहुचर्चित 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार त्यागी को रुड़की के पनियाला रोड से गिरफ्तार किया है।
चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी अपना शिकंजा पूरी तरह से कसती जा रही हैं। पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार को हरिद्वार और हिमाचल स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय को जारी 3 करोड़ 68 लाख 56 हजार की रकम घोटाले में कई बार जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया गया लेकिन मनीष कुमार द्वारा जांच में अपना पक्ष नहीं रखा जा रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था इस पर एसआईटी ने रुड़की से गिरफ्तारी की है।
आपको बता दें कि शिक्षण संस्थानों से फर्जीवाड़ा करके करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति धनराशि ट्रांसफर करने में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को 4 सितंबर 2021 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें आगे क्या कार्यवाही होती हैं ।