उत्तराखंड के दौरे पर आये गृहमंत्री अमित शाह ने जहां एक तरफ मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया और सीएम धामी को जिताने की अपील की, वही मंच से ही हरदा पर निशाना साधते हुए हरदा पर उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने की बात भी कह दी ।
गृह मंत्री ने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस वाले जैसे ही चुनाव आता हैं नए कपड़े सिला कर सामने आ जाते हैं । बाढ़ या आपदा में कभी भी सामने नहीं आते ।
अमित शाह ने हरीश रावत पर मंच से निशाना साधते हुए कहा कि रावत साहब आप चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आप जो नकली शराब डेनिस बेचने का काम कर रहे थे उससे उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने का अपने काम किया ।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता गरीबों और युवाओं का कल्याण नहीं कर सकते, मोदी ही उत्तराखंड का कल्याण कर सकते हैं।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने ही उत्तराखंड का विकास किया है और पीएम मोदी समेत उत्तराखंड के युवा सीएम इसे आगे बढ़ाएंगे और उत्तराखंड का विकास करेगे।
गृह मंत्री के अनुसार शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी देने का भी काम कांग्रेस ने ही किया है,यह तुष्टीकरण का काम करते हैं। उत्तराखंड में विकास तभी हुआ जब उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई।
देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कांग्रेस शाह के इन तीखे शब्दो का जवाब किस तरह देगी ।