देहरादून।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में शुक्रवार को 20,000 किलोग्राम लिक्विड स्टोरेज़ टैंक क्षमता का संचालन शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया था, शुक्रवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पता में ऑक्सीजन स्टोरेज क्षमता बढ़ाए जाने से राज्यवासियों को बड़ी सौगात मिली है। काबिलेगौर है कि सरकारी अस्पतालों में एम्स ऋषिकेश के पास बीस हज़ार व दस हजार किलोग्राम लिक्विड आॅक्सीजन भण्डारण की क्षमता उपलबध है, वहीं उत्तराखण्ड में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एकमात्र प्राईवेट अस्पताल है जहां पर राज्य के प्राईवेट अस्पतालों में सबसे अधिक बीस हज़ार व पाॅच हजार लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज़ टैंक क्षमता उपवलब्ध है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में शुक्रवार से ऑक्सीजन के नए टैंक ने भण्डारण व संचालन का कार्य पूरी तरह शुरू कर दिया है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी।
शुक्रवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल परिसर में 20,000 किलोग्राम लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज़ टैंक संचालन का शुभारंभ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता, उप प्राचार्य डाॅ सुधीर सच्चर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, डाॅ विनय राय व एनेस्थीसिया की विभागाध्यक्ष डाॅ रोबिना मक्क्ड़ ने संयुक्त रूप से किया। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आक्सीजन भण्डारण क्षमता का लाभ राज्यवासियों को मिलेगा। किसी भी आपातकालीन परिस्थति या कोविड की नई लहर के मद्देनज़र इसे अस्पताल की बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। अस्पताल के सभी आईसीयू बैड व इमरजंेसी यूनिट्स में आने वाले मरीजों को आॅक्सीजन आवश्यकता को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर राकेश कुमार बुड़ोकोटी, के.एस. रावत, आशीष भण्डारी, सुशील थापा, अतुल कुमार, पूर्णं सिंह, अरुण कुमार विजय डिमरी, उदय सिंह आदि मौजूद थे।