उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेजी पर है कि, आप का मुख्यमंत्री चेहरा रह चुके कर्नल अजय कोठियाल कल यानी 24 मई को भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
कर्नल अजय कोठियाल जिसे आम आदमी पार्टी ने या कहे तो केजरीवाल ने उत्तराखंड का मुख्यमंत्री का चेहरा तक घोषित किया था । वह गंगोत्री विधानसभा सीट से अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए और ना ही आम आदमी पार्टी की इज्जत बचाने में कामयाब हो पाए।
जिसके चलते अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल से पीठ फेरते देर नहीं लगाई और 29 अप्रैल को दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।
उसके बाद आख़िरकार कर्नल की भी नींद टूटी और उन्होंने 18 मई को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया।
कोठियाल के इस्तीफा देने के बाद से ही लगातार त्याची बाजार में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिर अब कर्नल कोठियाल किस पार्टी का दामन थामेंगे।
सूत्रों ने दावा किया है कि कल यानी 24 मई को कर्नल अजय कोठियाल भाजपा का दामन थामेंगे। कर्नल के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर आए उनके कुछ समर्थक भी भाजपा में शामिल होंगे।
अब देखना बात दिलचस्प होगा कि क्या यह सियासी अटकले कल सच में बदलेंगी। या कर्नल जी का कुछ अलग ही प्लान चल रहा है।