छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी छात्र नेताओं ने डीएवी कॉलेज बंद कराया। कॉलेज गेट पर छात्रों ने प्रदशन किया व जल्द से जल्द छात्रों ने प्रदेश में सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करी।
एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित बिष्ट ने कहा भाजपा सरकार छात्र राजनीति को खत्म करना चाहती है ।कोरोना काल मे सभी राजनीतिक दलों की हर प्रकार की गतिविधियां पूर्ण रूप से हो रही है तो फिर सरकार को सिर्फ छात्र संघ से चुनाव से एतराज क्यों ।
अंकित बिष्ट ने भाजपा पर ये भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने संगठन ABVP की हार को देखते हुए छात्र संघ चुनाव कराने से बच रही है।
छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी से भी मिलने का समय मांगा है। अगर मंत्री जी छात्रों को मिलने का समय नहीं देंगे तो उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयो को को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा और सरकार के हर एक कार्यक्रम को छात्र सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे।
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी । इस अवसर पर छात्र नेता आकिब अहमद, हनी सिसोदिया, उदित थपलियाल, सुमित कुमार,सागर पुंडीर, सोनाली नेगी, मनोज, रिषभ,अमन ,नमन आदि मौजूद थे।