दिनेशपुर।
पुलिस ने बीते एक अक्टूबर को वार्ड चार निवासी राजीव कुमार के घर पर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर किया है।पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
बता दें कि वार्ड चार निवासी राजीव कुमार बीते 30 सितंबर को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में मुरादाबाद गए हुए थे। एक अक्टूबर की देर शाम को जब वह घर लौटे तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पढ़ा था, घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
बेडरूम में लोहे की अलमारी टूटी हुई थी और अलमारी में रखा सोने चांदी के हजारों रुपए के जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब थे।
चोर सीसीटीवी कैमरा वह उसका डीवीआर भी उठा कर ले गए थे। सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया की घटना के खुलासे को पुलिस की टीम के साथ एसओजी को लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त वार्ड नंबर चार निवासी इंद्रजीत मंडल पुत्र नारायण मंडल के रूप में हुई।
कहा कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को बुधवार की सुबह विजयनगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी के जेवरात व अन्य सामान बरामद हुए।
कुछ जेवरात उसने वार्ड नंबर पांच दुर्गा मंदिर गली स्थित सुनार रामकिशन पुत्र निमाई के पास बेचने की बात कबूली, जिस पर पुलिस ने रामकिशन को भी गिरफ्तार कर लिया, और उसके कब्जे से इंद्रजीत के द्वारा भेजा गया जेवरात भी बरामद कर लिया। दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।