इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
यूकेडी विधानसभा प्रभारी ने की सतपुली बाजार में सफाई, कहा इसी तरह करेंगे उत्तराखंड से राष्टीय दलों को साफ
सतपुली :
आज उत्तराखंड क्रांति दल के शान्ति भट्ट व विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सतपुली बाजार में सफाई अभियान चलाया । वीरेंद्र रावत ने कहा कि इसी तरह से उत्तराखंड से हम2022 में राष्टीय दलों को साफ करेंगे।
यूकेडी के शीर्ष नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जिस तरह से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल का केंद्र बिंदु है ओर इस सतपुली उत्तराखंड को दो मुख्यमंत्री दिये एक पर्यटन मंत्री दिया ओर नगर पंचायत में भी इन्ही का राज है उस तरह से सतपुली को चमन बन जाना चाहिए था लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ है ।
आज सतपुली में जगह जगह कचरा फैला हुआ है नदियों में कचरे के ढेर लगे हैं जबकि उत्तराखंड में NGT स्थापित है । सड़को की स्थिति बद से बदतर हो गई नेशनल हाईवे दुगड्डा से सतपुली तक पूरी तरह से खराब हो चुका है परन्तु जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णीय नींद सो रखे है ।
शांति भट्ट कहा कि जब तक उत्तराखंड में क्षेत्रीय पार्टी सत्ता में नही आती तब तक उत्तराखंड का विकास नही हो सकता।