उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अनिरुद्ध काला को देहरादून कैंट विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में आज एक कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्ध काला को देहरादून कैंट विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
कार्यक्रम में कैंट विधानसभा के गणमान्य डेढ़ सौ समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस सफल आयोजन में पार्टी के संरक्षक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चंद्रशेखर कापड़ी, उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय चुनाव प्रभारी ललित बिष्ट ,केंद्रीय कार्यालय प्रभारी किशन सिंह मेहता, केंद्रीय सचिव समीर मुंडेपी, राहुल गढ़िया, राजीव राणा, डॉ पूरन जोशी आदि भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अनिरुद्ध काला ने सभी कार्यकर्ताओं एवं देहरादून कैंट के समस्त क्षेत्रवासियों से उत्तराखंड के विकास के लिए एकजुट होने तथा उत्तराखंड जनमानस के मूल अधिकारों के लिए संघर्ष हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की ।पार्टी द्वारा विश्वास जताने पर काला ने संगठन के प्रति आभार प्रकट किया।