ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के ज्यूलिकोट में बच्चियों को अपना शिकार बना रहे गुलदारों की तलाश में आज सवेरे तीसरा गुलदार भी वन विभाग के कब्जे में आया ।
बीते दिनों 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद चोपड़ा गांव के लोग आंदोलनरत थे । हमलावर अज्ञात गुलदार को दो बच्चियों का शिकार करने के कारण नरभक्षी घोषित किया गया है । डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी आर ने फोन पर बताया कि इस मादा गुलदार का डी.एन.ए.और गर्भधारण टैस्ट किया जाएगा ।
नैनीताल में ज्यूलिकोट के चोपड़ा गांव में बीती 16 तारीख को एक घर के आंगन में खेल रही 5 वर्ष की बालिका राखी पर गुलदार ने हमला कर दिया था । बच्ची को तो गुलदार के जबड़े से परिजनों ने छुड़ा लिया था लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई थी । दो महीने पहले भी इसी क्षेत्र में एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद लगाए गए पिजरें में दो गुलदार पकड़ लिए गए थे । उन गुलदारों को इलाज के रानीबाग रैस्क्यू सेंटर औरफिर नैनीताल ज़ू भेजा गया था ।