रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की में सड़कों पर पुलिस का पहरा नहीं, शायद गुंडों का पहरा हैं। पहले यह वीडियो देखिए और समझिए कि घण्टो सरे राह आधा दर्जन युवक एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं, पर स्थानीय पुलिस को कोई खबर ही नहीं है।
देखिए रिपोर्ट….
रुड़की में सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक एक युवक पर लाठी डंडो से हमला करते नज़र आ रहे हैं। लाठी डंडो से पिट रहा युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहा है और सड़क पर जा रहे राहगीरों से अपनी जान बचाने के लिए भीख मांग रहा है।
लेकिन कोई भी शख्स उसकी जान बचाने के लिए नहीं रुका। जिसके बाद किसी तरह वह हमलावरों से बच कर सड़क पर दौड़ लगाता नज़र आ रहा है। किसी राहगीर ने युवक की पिटाई और उस पर हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
हमलावर कौन हैं और पिटने वाला कौन? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलेगी तो उसे भी हम प्रमुखता से दिखाएंगे। हालांकि यह वीडियो पिरान कलियर के पास धनोरी रोड का बताया जा रहा है। जिसकी जल्द ही पुलिस भी जांच कर सकती है।