स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में जानी दुश्मन माने जाने वाले कुत्ते और बंदर की जोड़ी देखकर सभी हैरान रह गए । खूंखार कुत्ते ने बंदर के बच्चे को अपनी पीठ में बैठाकर शहर घुमाया ।
देंखे वीडियो:
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में रविवार को एक कुत्ते की पीठ में बंदर के बच्चे को बैठा देख लोगों की भीड़ लग गई । पलभर में बंदर को चीड फाड़कर मौत के घाट उतारने वाले कुत्ते ने उसे अपने सगे बच्चे की तरह रखा था । डी.एस.ए.मैदान में भरी दोपहर में बन्दर और कुत्ते की ये गहरी दोस्ती देखने क़ो मिली । कुत्ता और बंदर किसी का पालतू बताया जा रहा है, जिसने दोनों को बचपन से पाला है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती और प्रबल रिश्ते बना दिये हैं । अब ये एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते हैं । जहां जहां कुत्ता जाता है, बंदर उसके पीछे पीछे दौड़ा चला जाता है । कुत्ता, बंदर को भूख और गर्मी से बचाने के लिए सभी सम्भव प्रयास करता है । बंदर अपने आप को कुत्ते के साथ सुरक्षित समझता है और अक्सर उसकी पीठ पर जाकर बैठ जाता है । यही नहीं कुत्ता बंदर को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आने वाले के खिलाफ खूंखार हो जाता है ।
जानी दुश्मन कुत्ते और बंदर की ये कहानी हमें आपस में मिलकर रहना सिखाती है । ये इस बात को साबित करती है कि कोई भी किसी का दुश्मन केवल सोच और विचारों से होता है । वर्ना आपस में मिलकर रहने से तो कई मुश्किल काम भी सफल हो जाते हैं ।