देहरादून विधानसभा भवन में निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर गठित की गई प्रवर समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।
जिसके बाद अब ये माना जा रहा हैं कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। हालांकि बैठक में तो ओबीसी आरक्षण पर कोई हल नहीं निकाला, लेकिन निकाय चुनाव दिसंबर तक होने की उम्मीद अब जरूर की जा रही है। साथ ही आगामी निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर ही कराए जा सकते हैं।
धामी सरकार भी उत्तराखंड हाईकोर्ट में 9 नवंबर से पहले निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी करने और 25 दिसंबर से पहले संपन्न कराने का एफिडेविट भी दे चुकी है।
शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार 2018 की तर्ज पर 2024 के निकाय चुनाव भी 2011 की मतगणना के आधार पर कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया है।