दु:खद – हफ्तेभर बाद मिला गधेरे में लापता फौजी का शव। परिवार में मचा कोहराम ..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में भीमताल के बमेठा गांव के गधेरे में मंगलवार को डूबे फौजी का शव आज टीम ने रैस्क्यू कर लिया है। पत्थरों के बीच फंसे फौजी के शव को लंबे रैस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किया गया।

नैनीताल जिले में धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग स्थित बमेटा गांव में नहाते समय डूबे फौजी का शव आज लंबे रैस्क्यू ऑपरेशन के बाद गधेरे में मिला।

अनुमान लगाया जा रहा है कि फौजी पत्थर के नीचे फंस गया होगा, जिससे उसको खोजा नहीं जा सका। फौजी की तलाश में एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और पुलिस की टीम पिछले मंगलवार से खोजबीन में जुटी थी।

टीम ने शव को गधेरे से बाहर निकाला और उसका पंचनामा भर पोस्ट मॉर्टम की तैयारी की। धारी क्षेत्र के एस.डी.एम. के.एन.गोस्वामी ने बताया कि फौजी का शव गधेरे से बरामद कर लिया गया है। कहा कि टीम ने लंबे समय तक रात दिन मेहनत कर पत्थर के नीचे छुपे शव को बरामद कर लिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!