झटका: बिजली बिल घोटाले में चार अधिकारी निलंबित। जानिए पूरा मामला

उधमसिंह नगर। बिजली बिल जमा करने के बजाय कर दिया गबन जिस कारण अधिशासी अभियंता समेत 4 लोगो को सस्पेंड कर दिया है।
साथ ही मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन कार्यालय से अटैच कर दिया है।
यह गबन रुद्रपुर द्वितीय डिवीजन के गदरपुर सब डिवीजन में हुआ है। हाल ही में यहां सहायक लेखाधिकारी को भेजा गया था।

जब उन्होंने अकाउंट की पड़ताल की, तो उन्हें बड़े स्तर पर खामियां मिली। जब गहन पड़ताल की गई तो पता चला कि यहां साल भर से भी अधिक समय से बिजली बिल के रूप में जितना राजस्व जमा होना चाहिए था, वो नहीं हो रहा है।
जब इसकी उच्च स्तर पर शिकायत की गई, तो पता चला
कि बड़े स्तर पर बिजली बिलों का पैसा ऊर्जा निगम के खाते में जमा ही नहीं हुआ था।
मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को निलंबित किया।
इसके बाद मुख्यालय से अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी और सहायक अभियंता राजस्व संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया।
निदेशक एमएल प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच एसई (SI)  राजकुमार को दे दी गई है। उनकी अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!