अनुज नेगी
पौड़ी : एक और सरकार पहाड़ों में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने में खूब प्रचार प्रसार कर रही है ,वही दूसरी ओर भ्रष्ट व निकम्मे अधिकारी स्कूल कॉलेजों के खेल मैदान तक उजाड़ने में लगे है।
मामला तहसील सतपुली के राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल का है, जहां पर PWD लैंसडाउन ने सतपुली – सिसल्डी मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल के लिए सड़क कटिंग के लिए तीन किलोमीटर के लिए निविदा निकाली थी, जिसमें इन दिनों सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है।
वही विभाग ने एक किलोमीटर सड़क कटिंग के दौरान इंटर कॉलेज कांडाखाल का खेल मैदान पूरी तरह जेसीबी मशीन से खोद कर खेल मैदान में सड़क बना डाली, जिससे कारण ग्रामीणों व अभिभावकों में विभाग के भारी आक्रोश देखने को मिला,वहीं ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और PWD की शिकायत उपजिलाधिकारी सतपुली को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रतियोगितायें कर रही हैं, वहीँ सड़क निर्माण में राजकीय इंटर कॉलेज सहित क्षेत्रीय युवाओं का एकमात्र खेल मैदान को पूरी तरह से उजाड़ दिया गया है। मगर स्कूल प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही तक नहीं की है।
वहीँ स्कूल प्रधानाचार्य मंजीत रावत का कहना हैं कि दो तीन दिन दीपावली अवकाश होने के दौरान यह खेल मैदान को उजाड़ गया है।
अब बड़ा सवाल है कि सड़क कटिंग के समय कॉलेज प्रबंधन कुंभकर्ण की नींद में था, क्या लोक निर्माण विभाग सड़क के ऊपर खेल मैदान बनाएगा, तो क्या अब स्कूल प्रबधन खेल प्रेक्टिस नहीं कराएगा ।
क्या PWD लैंसडाउन के भ्रष्ट अधिकारी अपनी मनमानी कर के ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर स्कूल के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
वही जब हमने PWD लैंसडाउन के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार से बात करनी चाही तो वो अपनी अकड़ दिखा कर कैमरे के आगे कुछ भी कहने से बचते नज़र आए, और ऑफ कैमरा में कहने लगे कि मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई भी मामला नहीं है,रहेगा भी कैसे सहाब आप सिर्फ ऑफिस में टेंडरों में खेल करने तक सीमित है।
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इन पर क्या कार्यवाही करता है।