ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
मौसम विभाग ने 12 सितंबर को पूर्वानुमान जारी करते हुए 13 सितंबर 2024 को देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 8 जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में कल देहरादून सहित बागेश्वर, हरिद्वार, उत्तराकशी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा में सभी स्कूल बंद रहेगें।
आदेश के अनुसार, समस्त राजकीय / परिषदीय/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को बन्द रहेगा।
अब मिली जानकारी के अनुसार, चम्पावत जिले में भी कल सभी स्कूल बंद रहेगें। जिससे अब संख्या बढ़कर 9 हो गईं हैं।
देखें आदेश :