अपराध : कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, जाने पूरा मामला

स्थान: दिनेशपुर, उधम सिंह नगर | रिपोर्ट: विशाल सक्सेना, कुमाऊं ब्यूरो

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां नशे में धुत एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी

दिनेशपुर के मोहनपुर नंबर-1 गांव में बुधवार देर रात हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गई। पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय गुरुपद विश्वास की उसके ही बेटे कन्हाई विश्वास ने नशे की हालत में कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।

पीड़ित परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है और एक टिन शेड मकान में रहते हैं। घटना के वक्त घर में केवल गुरुपद और उनका बेटा कन्हाई मौजूद थे। परिवार के बाकी सदस्य पंचायत चुनाव प्रचार के लिए बाहर गए हुए थे।

गर्दन और सिर पर किया हमला, मौके पर मची चीख-पुकार

पुलिस जांच के अनुसार, किसी मामूली विवाद के चलते बेटे ने गली में ही पिता की गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से एसटीएच रिफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

थाना प्रभारी बोले- नशे में की गई हत्या

सूचना मिलने पर दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी बेटे ने नशे की हालत में गुस्से में आकर पिता की हत्या की है

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts