मोख तल्ला (16 अप्रैल 2025): ग्राम सभा मोख तल्ला के अंतर्गत चांचड़ी, चकलाखेत, और मल्ला बारों के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर जूनियर हाईस्कूल मोख बारों से मल्ला बारों तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने इस संबंध में अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तय समय सीमा में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ग्राम प्रधान सुमेर सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश, और सरपंच पंकज कुमार ने स्पष्ट कहा कि ग्राम सभा की 70% आबादी को लंबे समय तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रखा जा सकता। यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में शामिल होंगे।
पूर्व प्रधान केवल सिंह नेगी, हुकमी राम, और स्मृति देवी ने भी शासन-प्रशासन को चेताया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे चुनाव बहिष्कार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जनता को उनके अधिकार नहीं मिलते, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
सामाजिक कार्यकर्ता चरण सिंह नेगी ने कहा कि आजादी के 75 साल और राज्य निर्माण के 25 साल बाद भी यदि 70% आबादी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, तो यह सीधे जनता के अधिकारों पर हमला है। जब तक सड़क नहीं बनती, संघर्ष जारी रहेगा।
अंकेश भंडारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। यदि प्रशासन ने अनदेखी की तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
पवन सिलकोटी ने सरकारी तंत्र की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी जनता को जवाबदेह नहीं समझते। अगर यही रवैया रहा, तो आंदोलन अनिवार्य होगा।
सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुलप सिंह भंडारी ने चेतावनी दी कि 15 दिन का यह अल्टीमेटम अंतिम है। यदि तब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बहिष्कार तो होगा ही, साथ ही एक बड़ा जन आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा। यह लड़ाई अधिकारों की है और इसे अंतिम दम तक लड़ा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र भंडारी, प्रदीप भंडारी, सुभाष कुमार, मीनाक्षी देवी, सुनीता देवी, रुकमा देवी, हेमा देवी, रमेशचंद्र तिवारी, हुकम सिंह भंडारी, गोविंद सिंह भंडारी, दिनेश लाला, पूजा देवी, अभिषेक भंडारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।