स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आज सवेरे नौ बजे में ‘ईद उल ज़ुहा’ ‘बकरीद’ की नमाज अदा की गई। इसमें शहर भर के लगभग 2500 नमाजियों ने नमाज़ अदा की। इस दौरान नमाज़ियों के साथ आए बच्चे गौर से अपने परिजनों को नमाज अदा करते देखते रहे। शहर इमाम ने मौजूद नमाजियों को संबोधित करते हुए नेक राह चलने, किसी के प्रति कोई गलत विचार नहीं रखने, बड़ों की इज़्ज़त करने, राष्ट्र के प्रति ईमानदारी रखने और कानून को मानने, देश के प्रति समर्पण भावना रखने, अल्लाह सबसे ताकतवर है और वो एक शक्ति है जिसके पास सभी को जाना है जैसे विचारों को साझा किया। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
बाईट :- मुफ़्ती अजमल कासमी, शहर इमाम