रफ्तार : बाईकर ने पर्यटक को टक्कर मार झील में फेंका…

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के भीमताल में मोटरसाइकिल सवार ने पर्यटक को टक्कर मारकर झील में फेंका। पर्यटक को बमुश्किल बोट से बचाया गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
नैनीताल जिले में भीमताल के तल्लीताल क्षेत्र में बुलंदशहर से आए स्कूली पर्यटकों का एक दल घूम रहा था।

भीमताल डैम के समीप घूम रहे दल के शिक्षक को तेज रफ्तार आई एक बाइक ने जोरदार टकरा मार दी जिससे वो सीधे गहरी झील में जा गिरे।

हादसा होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बोट चालक व उसके साथी को मौके पर पहुंचने को कहा और रैस्क्यू कार्य शुरू हो गया। पर्यटक यू.पी.के बुलंदशहर से एक स्कूल दल के साथ भीमताल घूमने आए थे।

भीमताल झील की डाँठ में टीचर और बच्चे झील किनारे फोटोग्राफी कर रहे थे। अचानक बाइक से लगी टक्कर से शिक्षक अपना संतुलन खो बैठा और सीधे झील में गिर गया जिन्हें स्थानीय लोगों ने सकुशल बाहर निकल लिया।

सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने स्थानीय युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई। बुलंदशहर के पर्यटकों ने स्थानीय बाइक सवार युवक पर लापरवाही से बाइक चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मारने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts