ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल से भवाली मार्ग में हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे लगाए गए बैरियरों को किसी ने चोर लिया है। लंबे समय से चल रही चोरी से खाली पड़ी जगह में लोक निर्माण विभाग ने कट्टों में मट्टी भरकर इतिश्री कर दी है।
नैनीताल से भवाली जाने वाले मार्ग में लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर जोखिया के समीप सड़क सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग ने बैरियर लगाए हैं। इन बैरियरों से टकराकर कई वाहन खाई में जाने से बचे हैं। भूमियाधर के जोखिया निवासी कपिल खोलिया ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ समय से कोई गिरोह या सिंडिकेट इन भारी भरकम बैरियरों की जड़ों को खोखला करके निकाल ले जा रहा है। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि पहले से गायब हो रहे इन बैरियरों की संख्या 30 से अधिक होगी। कहा कि एक दो दिनों के भीतर लगभग 12 बैरियर गायब हुए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इन चोरों ने 10 से 12 बैरियरों को खोखला करके छोड़ा है। ये बैरियर पाइंस से कुछ आगे की सुनसान सडक से गायब हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने सरकारी संपत्ति की चोरी करने और सड़क को वाहनों के लिए जानलेवा बनाने वाले इस गिरोह को गिरफ्तार कर इसका पर्दाफाश करना चाहिए।