नैनीताल की म्युनिसिपल लाइब्रेरी के बाहर एक शव मिला। बाजार के कपड़ों और हैलमेट पहना शख़्श व्यवसायी बताया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड की नैनीताल म्युनिसिपल लाइब्रेरी के बाहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी। रात बेंच में हैलमेट, सैंडल और बाजार के कपड़ों में लेटा युवक सवेरे मृत मिला।
नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र में लाइब्रेरी के आगे भुट्टे का फड़ लगाकर आजीविका चलाने वाले अजय पाल सिंह का शव मिला है। अजय जीन्स, बरसाती, सैंडिल, शर्ट, हैलमेट पहनकर बेंच में लेटे लेटे ही मौत के आगोश में समा गया। आज सवेरे 7:30बजे जब मालरोड की दुर्गा लाल साह म्युनिसिपल लाइब्रेरी के दरवाजे के बाहर कर्मचारियों ने किसी शख़्श को बेंच में लेटे देखा। लाइब्रेरी कर्मचारियों ने कोई आशंका जताए बगैर रोजमर्रा के दूसरे काम करते हुए बतख खोली और फिर अजय को बैंच से उठने को कहा। कर्मचारी अमित ने बताया कि अजय का शरीर काम नहीं कर रहा था तो इसकी सूचना 112 पर देने की कोशिश की गई। फोन नहीं लगने पर तल्लीताल डाँठ चौकी पुलिस को सूचित किया गया। तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव की शिनाख्त दुर्गापुर निवासी भुट्टे का फड़ लगाने वाले अजय पाल सिंह के रूप में हुई। अजय के परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद तेज बरसात के बीच दुर्गापुर निवासी परिवार पहुंचा। अजय के सामने शराब की बोतल, मोमो, चखना रखा मिला। शराब पीने के आदि अजय के दाएं हाथ की दो उंगलियों से खून बह रहा था। चार भाइयों में सबसे बड़ा अजय हर रात अपनी दुकान समेटकर पत्नी मीरा देवी के साथ दुर्गापुर को जाया करता था। अजय के दो लड़के और दो लड़कियां हैं जिसमें से दो लड़कियों और एक लड़के की शादी हो गई है।

बाईट :- अमित कुमार टांक, प्रत्यक्षदर्शी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts