स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में भारी बरसात के चलते एक भारी भरकम पेड़ गिर गया और उससे चार विद्युत पोल श्रतिग्रस्त हो गए। जिलाधिकारी आवास और जिला न्यायालय क्षेत्र समेत राजभवन के समीप तमाम स्कूलों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विभाग परिस्थितियों को सामान्य करने में जुटे हैं।
नैनीताल के राजभवन क्षेत्र में आज सैन्ट मैरीज स्कूल के समीप एक भारी भरकम तिलौज का पेड़ गिर गया। तिलौज का ये सीधा पेड़ था जिसकी हाइट 60 से 70 फीट और इसकी गोलाई 6 से 7 फीट थी। बताया जा रहा है कि पेड़ के जड़ों की मिट्टी ढीली होने के कारण सैन्ट मैरिज कॉन्वेंट के समीप पेड़ के गिरने से चार विद्युत के पोल गिर गए। इसमें से दो पोल बुरी तरह से टूट गए जबकि दो अन्य पोलों के गिरने से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस क्षेत्र में राजभवन से आगे कई स्कूल, जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल कोर्ट व कुछ रिहायशी क्षेत्र आते हैं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ वन विभाग, तल्लीताल पुलिस और जिला प्रशासन ने कटर मशीन और रोप लगाकर पेड़ को व्यवस्थित किया। विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी बिजली लाइन ठीक करने में जुटे हैं। विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में कुछ समय लगने की बात कही जा रही है।