ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में मंगलवार रात से शुरू हुई बरसात के बाद हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली रोड में भूस्खलन से मार्ग बाधित जो गया। समय रहते जिला प्रशासन ने तीनों मार्गों में छोटे वाहनों के लिए आवाजाही सुचारू कर दी है।
मंगलवार रात लगभग 11 बजे से शुरू हुई बरसात ने तीनों मार्गों को श्रतिग्रस्त कर दिया। दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार गांव के समीप पहाड़ी से सड़क पर मलुवा आ गया। इसके अलावा नैनीताल से देहरादून जाने वाले राजकीय राजमार्ग में कालाढूंगी से नैनीताल की तरफ प्रिया बेंड के समीप तेज बरसात से आए मलुवे ने सड़क में आवाजाही को बंद कर दिया। ऐसे ही रात से अबतक जारी बरसात के कारण नैनीताल से भवाली मार्ग में तल्लीताल के कैंट में आए भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया। आपदा प्रबंधन ने बताया कि दो मार्गों को पूर्णतः और एन.एच.में डोलमार पर आए मलुवे को हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने काठगोदाम से नानकमत्था जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले रपटों(कॉज वे)में पानी के तेज बहाव आने के चलते राहगीरों को सतर्कता बरतते हुए पानी कम होने के बाद जाने अन्यथा दूसरा मार्ग इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। पहाड़ों में अभी बरसात जारी है।