Ad
Ad

प्रशासन ने पर्यटकों का टूर धोखाघड़ी मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए अवैध होटलों को किया सील।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में पर्यटकों के स्टे को धोखाघड़ी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन हररोज अवैध और गैरकानूनी तरह से चल रहे गैस्ट हाउसों को सील कर रहा है। आज भी अयारपाटा क्षेत्र में होमस्टे और होटल के चालान, नोटिस और सील करने की कार्यवाही की गई।
नैनीताल में इनदिनों पर्यटक सीजन जोरों पर है और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग कुकुरमुत्ते की तरह जगह जगह दिखने लगे हैं। ये लोग घरों के कमरों को पर्यटकों को रात गुजारने के लिए देकर बड़ा किराया वसूल रहे हैं। बिना पंजीकरण वाले इन प्रतिष्ठानों में पर्यटकों से ठीक से आई.डी.तक नहीं ली जा रही है और इन अवैध होटलों और गैस्ट हाउसों में सी.सी.टी.वी.तक नहीं लगे हैं। आए दिन ऐसे अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से शिकायतें आती रहती है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन समेत कई सामाजिक संगठनों ने इन असंवैधानिक गतिविधियों का वीरोध किया है। एस.डी.एम.प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर समितियां बनाकर सर्वे किया गया। सर्वे में अनियमितता वाले होटलों के खिलाफ अब सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है। बताया कि ये इसलिए किया जा रहा है कि पर्यटकों के साथ धोखाघड़ी को रोका जा सके और सरकार के नियमों का पालन भी हो। इस दौरान पर्यटन और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अतुल भंडारी, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास प्राधिकरण, फूड सेफ्टी विभाग, पी.आर.डी.व अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!