उत्तराखंड गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में तीन दिवसीय सत्र बुधवार से शुरू हो गया। सत्र ठीक सुबह 11 बजे शुरू हुआ। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिशों से सदन काे अवगत कराया।
पहले दिन सदन में पक्ष और विपक्ष ने केदारनाथ सीट से विधायक शैलारानी रावत और चंपावत सीट से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक जताकर श्रद्धांजलि दी। संसदीय कार्य मंत्री प्रेेमचंद अग्रवाल ने तीन अध्यादेश सदन पटल पर रखे।
ये अध्यादेश हुए पेश:
उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश-2024
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन अध्यादेश-2024
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन अध्यादेश-2024