विकासखंड द्वारीखाल पहुंचे यमकेश्वर विधानसभा प्रभारी रमा खलखो। कांग्रेस की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

0
1

 

इंद्रजीत असवाल
यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधानसभा प्रयवेक्षक एवं पूर्व मेयर रमा खलखो द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड द्वारीखाल में पहुंचने पर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
विकास खण्ड‍ में पहुंचने पर रमा खलखो द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर रमा खलखो द्वारा द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख प्रमुख महेन्द्र राणा के द्वारा कराये गये विभिन्न जनहित के विकास कार्यों की तारीफ भी की गई तथा डाडामण्डी स्थित मंच एवं सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण भी किया गया।

महेन्द्र राणा द्वारा भी कांग्रेस की नितियों का जन-जन तक प्रचार एवं आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की रिकार्ड जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। महेन्द्र राणा ने कहा कि कांग्रेस की जडे इतनी बडी है कि इसे कोई हिला नहीं सकता और हमें कांग्रेस की इसी मजबूती को आगे भी बनाये रखना होगा जो कि आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही सम्भव हो पायेगा।

इस अवसर पर चन्द्रामोहन खर्कवाल जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विकास नेगी प्रभारी विधानसभा यमकेश्वर, हुकुम उनियाल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारीखाल, दिनेश रावत अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दुगड्डा एवं बडी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here