देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिया बयान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बयान में धामी पिछली सरकारों पर तंज कसने की कोशिश में अपने ही पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों को घोषणा वीर बता गए ।
दरअसल तीलू रौतेली सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि ” 2017 और उससे पहले की सरकारें सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती थी. ये सरकारें लोगों को दिन में तारे दिखाने की बातें कहा करती थी. उत्तराखंड को दिल्ली, मुंबई और वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क लंदन जैसे शहर बनाने की बात कहीं जाती थीं ”
बयान देते समय वो भूल गए कि उनसे पहले के मुख्यमंत्रियों में अधिकांश भाजपा के हैं।अब यदि बात सिर्फ दूसरे दलों की होती तो भी चल जाता लेकिन जोश में खुश होते हुए धामी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्यमंत्रियों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं
अंतरिम सरकार के नित्यानंद स्वामी के बाद बने भगत सिंह कोश्यारी के साथ पुष्कर सिंह धामी खुद ही जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं।