शिक्षक की पहल से अब विद्यालय गाँव की ओर। घर-घर जाकर उपलब्ध करा रहे हैं पाठ्यसामग्री
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के पाटी ब्लॉक अन्तर्गत रापूमावि बिसारी के राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रवीश पचौली द्वारा विद्यालय गाँव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत दैनिक सेवित क्षेत्र भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जहाँ एक ओर कोविड- 19 बीमारी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक रवीश पचौली की मुहिम के चलते बच्चों की शिक्षा में लगातार सुधार आ रहा है।
पचौली का कहना है कि, वर्तमान में उनके विद्यालय में 46 छात्र-छात्रायें नामांकित हैं औऱ उनमें से सिर्फ 34 छात्रों के पास ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हाईटेक मोबाइल उपलब्ध हैं। अन्य छात्रों को भी हाईटेक जमाने की दौड़ में बनाए रखने के लिए शिक्षक द्वारा विद्यालय गाँव की ओर कार्यक्रम चलाया गया है। शिक्षक द्वारा घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं को पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जा रही है औऱ विद्यार्थियों व अविभावकों को कोविड- 19 से बचाव की जानकारियां दी जा रही हैं। सरकार द्वारा जारी कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन कर शिक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शिक्षाधिकारियों ने सराहना की है।