स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नौकुचियाताल में नहाते समय युवक की डूबकर मौत से पहले का बना वीडियो । पुलिस शव को ढूंढने में जुटी ।
नैनीताल जिले की नौकुचियाता झील में नहाते समय होटलकर्मी के डूबने का वीडियो उसके साथियों ने बनाया है । नौकुचियाताल के एक होटल में कार्यरत 23 वर्षीय मोहित नेगी नौकुचियाताल झील में नहाते समय डूबा गया ।
रामनगर निवासी मोहित के साथियों ने उसे डूबता देख बचाने का काफी प्रयास किया । मोहित के झील में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। होटल में काम करने वाले मोहित के साथ उसी होटल के चार और कर्मचारी भी तैरने गए हुए थे ।
चारों युवा कर्मचारी झील में नहा रहे थे की अचानक मोहित डूब गया । होटल प्रशासन ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद जल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कांटे डालकर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।
मोहित के डूबने से पहले एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें वह झील में तैरता हुआ नज़र आ रहा है । मोहित के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और मोहित गहरी झील में समा गया । मोहित के परिजनों को सूचना दे दी गई है और झील से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।