बागेश्वर।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चलाये हुए है। जिसमे कई स्थानों में पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
बागेश्वर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार देर सायं 8.2 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की मण्डलसेरा कैंटीन के पास दुकान है। जहाँ वह पुड़िया बनाकर स्मैक बेचता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम कानून व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना के आधार विकास भवन तिराहे के समीप संजय सिंह मलड़ा पुत्र किशन सिंह निवासी मण्डलसेरा थाना कोतवाली बागेश्वर से पूछताछ की गई। इस दौरान युवक सकपकाने लगा।
तलाशी लेने पर उसके कब्ज़े से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को मौके पर स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस ने बताया कि युवक की मण्डलसेरा सीएसडी कैंटीन के पास चाय-पानी की दुकान है। जहां पर वह पुड़िया बनाकर छोटे-छोटे बच्चों को स्मैक बेचा करता था। जिसकी उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी। जिसे पुलिस टीम ने धर दबोचा।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लोकेश रावत, मनोज देवड़ी, कमल सिंह, एसओजी के राजेश भट्ट, राजेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।