यूट्यूब बॉबी कटारिया की आज देहरादून कोर्ट में पेशी होगी।देहरादून पुलिस कटारिया को 06 अक्तूबर को बी वारंट पर देहरादून लाएगी।
बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के किमाड़ी रूट पर सड़क रोककर शराब पीने का केस दर्ज है। अगस्त में यह वीडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर कैंट पुलिस थाने में 11 अगस्त को केस भी दर्ज किया गया था। 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर वीडियो बनाया गया था।