राजिक खान
विकासनगर। थाना विकासनगर अंतर्गत ग्राम कुंजा में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुंजा निवासी शोएब उम्र 20 वर्ष पुत्र शकील का शव शनिवार शाम 7:00 बजे के लगभग घर के पास में ही स्थित बगीचे में आम के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ में मृतक के पिता शकील ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने ही गांव के रवि कुमार के पास दूध का हिसाब मांगने गए थे। रवि द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर दोनों में कहासुनी हो गई थी फिर अगले दिन रवि प्रधान पति अमित शर्मा के पास पहुंचा और शकील पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाने लगा। जिस पर प्रधान पति ने बिना जांच पड़ताल किए तुरंत कुल्हाल चौकी इंचार्ज को फोन कर शकील को शाम 5:30 बजे के लगभग उठवा लिया था और उसके बाद फिर प्रधान पति अमित शर्मा और रवि दोनों ने शकील के घर पहुंच कर उसके पुत्र शोएब को धमकी वगैरह दी। जिससे क्षुब्ध होकर शोएब ने आत्महत्या कर ली और एक तरफ शकील ने अपने पुत्र शोएब की हत्या होने का अंदेशा भी जताया है।
पुलिस क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रधान पति अमित शर्मा के विरुध आईपीसी धारा 306 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है बाकी आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।