उत्तराखंड की सर्वाधिक लोकप्रिय और सर्वाधिक प्रसारित न्यूज पोर्टल पर्वतजन की समसामयिक खबरों से उत्तराखंड का कोई कोना अब अछूता नहीं रह गया है। पर्वतजन की खबरों पर खबर का असर होना बदस्तूर जारी है। पर्वतजन की दो खबरों पर एक बार फिर मुहर लगी है। ३१ मार्च २०१८ को पर्वतजन ने खबर प्रकाशित की थी, ‘फिर बेनाम भरोसे भाजपा’। इस खबर में पर्वतजन ने खुलासा किया कि भारतीय जनता पार्टी पौड़ी नगरपालिका का चुनाव जीतने के लिए पूर्व विधायक और निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर उन्हें ही चुनाव लड़ाएगी। तीन दिन पहले यशपाल बेनाम को देहरादून के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा दिया गया और अगले दिन उन्हें पौड़ी नगरपालिका का टिकट भी दे दिया गया।
इसके बाद २९ अप्रैल २०१८ को पर्वतजन ने एक और खबर प्रकाशित की थी, जिसमें ‘खुलासा: निकाय चुनाव में मनमाफिक बिठाई आरक्षण की गोटियां’ में विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट नगरपालिका से उत्तरकाशी की जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को मैदान में उतारेगी और इसीलिए उस सीट को महिला आरक्षित किया गया।
यह भी पढ़ें: फिर बेनाम भरोसे भाजपा
इसी रिपोर्ट में टिहरी नगरपालिका की सीट को ओबीसी महिला करने पर पर्वतजन ने लिखा था कि यह सीट इसलिए ओबीसी महिला आरक्षित की गई है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी टिहरी नगरपालिका सीट पर जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल को चुनाव लड़ाने जा रही है। इसी रिपोर्ट में डोईवाला नगरपालिका सीट को ओबीसी आरक्षित करने पर पर्वतजन ने लिखा था कि यह सीट पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी को चुनाव लड़ाने के लिए आरक्षित की गई है।
यह भी पढ़ें: ‘खुलासा: निकाय चुनाव में मनमाफिक बिठाई आरक्षण की गोटियां‘
इन तीनों के बारे में न सिर्फ उक्त बातें लिखी गई थी, बल्कि इनके फोटो भी प्रकाशित किए गए थे। अब पर्वतजन की इस खबर पर मुहर लग चुकी है। निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जिस प्रकार टिकट की कमान अपने हाथ में लेकर निर्णय लिए गए हैं, उसी अनुरूप पर्वतजन की खबर पर मुहर भी लग चुकी है। पर्वतजन अपने सुधि पाठकों का तहेदिल से धन्यवाद देता है, जिनके असीम प्रेम से आज पर्वतजन इस मुकाम पर है। यह पूरे प्रदेश का पोर्टल है और हमेशा इसी तरह आप सबकी सेवा में आपका अपना मीडिया बनकर पूरे जोश और जुनून के साथ काम करता रहेगा।