विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को प्रवासी पक्षी कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
हरिद्वार से भाजपा विधायक संजय गुप्ता और स्वामी यतीश्वरानंद खुलकर कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ निशंक के समर्थन में उतर आए हैं।
देखिए वीडियो 1
हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि “निशंक को प्रवासी पक्षी कहना बेहद आपत्तिजनक है।” विधायक यतीश्वरानंद ने कहा कि यह बात क्षेत्रवाद और जातिवाद में लोगों को बांटने की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है।
देखिए वीडियो 2
उन्होंने कहा कि निशंक हरिद्वार में भी पढ़े लिखे हैं। निशंक पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के समय में मंत्री रहे हैं और उन्होंने इतने काम किए हैं, जितने आजादी के बाद से किसी ने नहीं किए।
दोनों विधायकों ने अपने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सांसद निशंक द्वारा कराए गए कामों की लंबी फेहरिस्त भी गिना डाली।
विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि निशंक लोकसभा में सर्वाधिक प्रश्न पूछने वाले सांसद हैं और उन्होंने हरिद्वार में बेहतरीन कार्य कराए हैं।
उन्होंने कहा कि निशंक को बाहरी बताने की बात बिल्कुल सही नहीं है। “वह इस बार दोगुने वोटों से जीतेंगे ।”
प्रवासी पक्षी कहे जाने के 4 दिन बाद इन दोनों विधायकों का इस तरह से मोर्चा लेना इस बात को दर्शाता है कि कुंवर प्रणव चैंपियन को हाईकमान से अपेक्षित डांट नहीं पड़ी है और ना ही प्रदेश नेतृत्व ने कुंवर प्रणव चैंपियन को ठीक से नसीहत दी है।
यदि ऐसा होता तो इन दो विधायकों को कुंवर प्रणव चैंपियन को अलग से नसीहत पिलाने की जरूरत नहीं पड़ती। जाहिर है कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस मामले का प्रभावी संज्ञान और समाधान न किए जाने के चलते पिक्चर अभी बाकी है।