कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के बागेश्वर में गुलदार और उसके शावक का एक शोरूम के बाहर का सी.सी.टी.वी.वीडियो वायरल होने के बाद शहर में डर पसर गया है। बागेश्वर में पिछले काफी समय से गुलदार ने इंसानों पर हमले कर रखे हैं।
देखिए वीडियो
गुलदार अब शहर व आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन गया है। गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा। शहर के बीचों बीच मजियाखेत में गुलदार एक घर की बाउंड्री के भीतर घुस आया जहां उसकी लाइव तस्वीरें सी.सी.टी.वी.कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वयस्क गुलदार घर के आगे बने गेट की दीवारों पर चढ़कर सुकून से अपनी मौजूदगी का एहसास कराता रहा। उसके पीछे पीछे उसका शावक भी दौड़ता चला आया।
रात के सन्नाटे में गुलदार बेफिक्र होकर चारों तरफ घूमता रहा, उसे किसी का कोई डर नहीं रहा। इस क्षेत्र में गुलदार ने कई इंसानों पर हमला कर रखा है और कई को मौत के घाट भी उतर दिया है। गुलदार की दहशत देखते हुए वन विभाग ने इसे नरभक्षी घोषित करते हुए लखपत सिंह नामक शिकारी को नरभक्षी गुलदार को ढेर करने की जिम्मेदारी सौंपी है। लोगों का सुबह-शाम अपने घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। मॉर्निंग-ईवनिंग वॉकर, स्कूली बच्चों, खिलाडियों को खेल मैदानों में जाने में सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। शासन-प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है।