कमल जगाती, नैनीताल
नैनीझील में नौकायन करने पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपनी निजी बोट में झील की सैर की। आज शाम राज्यपाल महोदय का कारवां चार बजे मल्लीताल स्थित राज्यपाल बोट हाउस क्लब पहुंचा । कुछ देर आराम करने के बाद राज्यपाल महोदया अपने पति के साथ नौकायन के लिए निकल पड़ी। राज्यपाल ने तल्लीताल में उमड़ रहे बादलों तक सैर की।
देखिए वीडियो
इस बीच उनकी सुरक्षा और स्टाफ की पांच बोट भी साथ चली । श्री.सचिव राज्यपाल आर.के.सुधांशू भी उनके साथ निजी बोट में ही बैठे थे । आर.के.सुधांशू नैनीताल के जिलाधिकारी और फिर कुमाऊ के आयुक्त भी रह चुके हैं ।
राज्यपाल महोदय बेबी रानी मौर्य ने नौकायन के बाद वापस लौटकर मीडिया से विशेष बातचीत में कहा कि उन्हें उनके सचिव आर.के.सुधांशू ने बताया कि नैनीताल जीरो पॉलिथीन किया गया है और यहां नौकायन के रेट और सेफ्टी जैकिट अनिवार्य उनके समय में ही तय किये गए थे। आज उन्हें नैनीझील बहुत साफ सुथरी लगी और इसमें घूमने में बड़ा ही आनंद आ गया। उन्होंने यहां की मॉल रोड के भूस्खलन का भी नजदीक से जायजा लिया।
मॉल रोड के जिस हिस्से में गाड़ियां चलनी बन्द हो गई थी उसे ठीक कर लिया गया है और अब वहां गाड़िया चलने लगी हैं। उन्होंने नैनीताल की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि अब मान लीजिए कि सब कुछ धीरे धीरे अच्छा होगा ।